Ruda Rangila

Hindi

रूडा रंगीला सपना ,देखे प्रभुवर मात,
आयी ऐसी अनुपम रात ,खुशी की है बात हो ओ ओ…….

जन्मेंगे परम दयालु जग के तारणहार
यह तो तीन लोक के नाथ
खुशी की है बात हो ओ ओ………

पहले सपने में देखा गजवर निराला ,
मोह तीमिर हटावे ऋषभ सुहामना ,
सिंह अनुपम देखा तीसरे सपने में ।।
चौथे लक्ष्मी जी वरदात
खुशी की है बात हो ।।

फूलो की माला और चन्द्र विशाला ,
उगता सूरज तेरे दूर अंधियारा ,
आठवें सपने मे ध्वजा लहराए-
होगा आतम का कल्याण हो
खुशी की है बात हो ।

मंगल कलश और पदम् सरोवर ,
ग्यारहवा जड़ा रत्नों से प्यारा रत्नाकर
देवविमान और जगमगते ये रत्न
चोदमे अग्नि की सौगात हो
खुशी की है बात हो ।

error: Content is protected !!