Aisa palna jhule re, jese koi chand ko chule re

Hindi

रेशम की है डोरी चमके जैसे चाँद सितारे,
छोटे से महावीरा की हाये कोई नज़र उतारे,
ऐसे पलना झूले रे..
हो जैसे कोई चाँद को छुले रे..

तीनो लोक में हो जैसे कोई शादी रे,
सारी दुनिया से आये हो बाराती रे,
लाल है आया.. खुशियाँ है लाया..
दिल में समाया… आँखें टम-टम-टमके रे…
हो जैसे सारे तारे चमके रे..
ऐसे पलना झूले रे.. हो जैसे कोई चाँद को छुले रे..

जैसे अंगना में बाजे शेहनाई रे,
आयी खुशी वाली घड़ियां आयी रे,
लाल है आया.. खुशियाँ है लाया..
दिल में समाया… आँखें टम-टम-टमके रे…
हो जैसे सारे तारे चमके रे..
ऐसे पलना झूले रे.. हो जैसे कोई चाँद को छुले रे..

error: Content is protected !!